बालासोर, 25 जुलाई (भाषा) ओडिशा में बालासोर जिले की एक अदालत ने कॉलेज परिसर में खुद को आग लगाकर जान देने वाली छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को 14 दिन के लिए बढ़ा दी।
यौन उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज के सहायक प्रोफेसर समीर कुमार साहू की न्यायिक हिरासत शुक्रवार को समाप्त हो रही थी।
उन्हें 12 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, जब 20 वर्षीय छात्रा ने खुद को आग लगा ली थी। छात्रा ने यह कदम साहू के खिलाफ शिकायत पर कथित तौर पर कोई कार्रवाई न होने के कारण उठाया था।
छात्रा की 14 जुलाई को एम्स-भुवनेश्वर में मौत हो गई थी।
उप-विभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट किशोर कुमार नाथ ने प्रोफेसर की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी क्योंकि उन्होंने जमानत के लिए आवेदन नहीं किया था।
भाषा
देवेंद्र रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.