scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशनोएडा : तीन करोड़ की साइबर ठगी में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार

नोएडा : तीन करोड़ की साइबर ठगी में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार

Text Size:

नोएडा (उप्र), 19 दिसंबर (भाषा) नोएडा के साइबर अपराध थाने की पुलिस ने निवेश के नाम पर तीन करोड़ रुपये की ठगी में शामिल जालसाज को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को बदायूं से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) शैव्या गोयल ने बताया कि निवेश के नाम पर तीन करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस की टीम जांच में जुटी है। इसी क्रम में तेजपाल और रुपेंद्र के नामक दो जालसाजों के नाम सामने आए थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस इन दोनों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ में दोनों ने बदायूं निवासी 20 वर्षीय आमेंद्र शाक्य के बारे में जानकारी दी थी।

गोयल ने बताया कि शुक्रवार को आमेंद्र को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा सं शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments