scorecardresearch
Saturday, 23 August, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के जलगांव में सरेआम पीटे गए व्यक्ति की मौत पर एनएचआरसी ने स्वत: संज्ञान लिया

महाराष्ट्र के जलगांव में सरेआम पीटे गए व्यक्ति की मौत पर एनएचआरसी ने स्वत: संज्ञान लिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शुक्रवार को उन रिपोर्ट के बाद महाराष्ट्र सरकार और राज्य पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया, जिनमें कहा गया है कि जलगांव जिले के एक गांव में 21 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर सार्वजनिक रूप से पिटाई के बाद मृत्यु हो गई।

आयोग ने एक बयान में कहा कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित एक कैफे में एक युवती के साथ बैठा था जो अलग समुदाय से थी, तभी 8-10 लोगों के एक समूह ने उसे घेर लिया और उसके मोबाइल फोन में एक तस्वीर देखकर उसकी पिटाई शुरू कर दी।

रिपोर्ट में कहा गया कि फिर आरोपियों ने युवक को उसके गांव की सड़कों पर घुमाया और फिर उसे बुरी से पिटने के बाद घायल अवस्था में उसके घर के पास छोड़ दिया।

आयोग ने इस मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया और नोटिस जारी किया है।

बयान के अनुसार, आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

भाषा राखी शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments