scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेश7 शहरों में 2022 में नये आवास की आपूर्ति 51% बढ़ी, NCR में 20 फीसदी की गिरावट: रिपोर्ट

7 शहरों में 2022 में नये आवास की आपूर्ति 51% बढ़ी, NCR में 20 फीसदी की गिरावट: रिपोर्ट

संपत्ति सलाहकार एनरॉक की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. सलाहकार के अनुसार, कंपनियों ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए और परियोजनाएं शुरू कीं.

Text Size:

नई दिल्ली: देश के सात प्रमुख शहरों में आवासीय संपत्तियों की नई आपूर्ति पिछले साल 51 प्रतिशत बढ़कर 3,57,635 इकाई हो गई.

संपत्ति सलाहकार एनरॉक की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. सलाहकार के अनुसार, कंपनियों ने बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए और परियोजनाएं शुरू कीं.

एनारॉक ने 2022 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के सात प्रमुख शहरों में नयी परियोजनाएं बढ़कर 3,57,635 इकाई हो गयी. 2021 में यह 2,36,693 इकाई रही थी.

शीर्ष पांच शहरों…मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर), कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में नयी आवासीय इकाइयां बनीं, लेकिन दिल्ली-एनसीआर और चेन्नई में नये आवासीय संपत्तियों में गिरावट आयी.

एनारॉक ने कहा कि 2022 में कुल नयी आवासीय परियोजनाएं वर्ष 2014 के पिछले उच्च स्तर से कम रही. 2014 में सात शहरों में 5.45 लाख से अधिक इकाइयां बनयी गई थीं.

आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में नयी परियोजनाएं दो गुना बढ़कर 1,24,652 इकाई रही. इससे पिछले साल 56,883 इकाइयां बनयी गयी.


यह भी पढ़ें: गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल के सलाहकारों का क्या है PM मोदी से कनेक्शन


 

share & View comments