scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशट्रेन से बंगाल जाने वालों के लिए नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट जरूरी, होगी औचक जांच : रेलवे

ट्रेन से बंगाल जाने वालों के लिए नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट जरूरी, होगी औचक जांच : रेलवे

पश्चिम बंगाल उन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है जहां आने के लिए यात्रियों को नेगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट साथ में रखना अनिवार्य है.

Text Size:

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल में रेलगाड़ी से आने वाले लोगों के लिए नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट आवश्यक है. रेलवे ने राज्य के मुख्य सचिव के आदेश का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

पश्चिम बंगाल उन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है जहां आने के लिए यात्रियों को नेगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट साथ में रखना अनिवार्य है.

रेलवे ने राज्य सरकार के आदेश का हवाला देते हुए कहा, ‘पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव ने आदेश जारी किया है. लंबी दूरी की रेलगाड़ियों से आने वाले यात्रियों और दूसरे राज्यों से आने वाली बसों के यात्रियों के लिए भी आरटी-पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट रखना अनिवार्य है.’


यह भी पढ़ें : ‘कहां हैं हमारे नेता?’- कोविड संकट के बीच नदारद नेताओं को लेकर UP के लोगों में बढ़ रही नाराजगी


राज्य सरकार के आदेश का जिक्र करते हुए रेलवे ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल आने वाले यात्रियों से इस तरह की रिपोर्ट के बगैर आने की उम्मीद नहीं की जाती है. इस सिलसिले में औचक जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट की प्रामाणिकता की भी पड़ताल की जाएगी.’

पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

share & View comments