scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशमप्र : कर्ज में डूबे विद्यार्थी ने आत्महत्या की

मप्र : कर्ज में डूबे विद्यार्थी ने आत्महत्या की

Text Size:

इंदौर (मध्य प्रदेश), 22 फरवरी (भाषा) इनामी राशि वाले ऑनलाइन खेल खेलने के लिए कर्ज लेने के बाद इसे चुकाने में नाकाम एक विद्यार्थी ने यहां फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भंवरकुआं पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) रामप्रसाद मालवीय ने बताया कि इंद्रपुरी के छात्रावास में रहने वाले जितेंद्र वास्कले (25) ने सोमवार देर रात छात्रावास की सीढ़ियों की रैलिंग पर फांसी का फंदा लगाया और इस पर लटककर जान दे दी।

मालवीय ने बताया कि वास्कले की जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा गया है कि उन्होंने इनामी राशि वाले कुछ ऑनलाइन खेल खेलने के लिए कर्ज लिया था लेकिन वह इन खेलों में रकम हारते चले गए और कर्ज नहीं चुका सके।

एएसआई ने बताया कि वास्कले के माता-पिता महाराष्ट्र में काम करते हैं।

मालवीय ने बताया कि वास्कले इंदौर में छात्रावास में रहकर पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस (पीजीडीसीए) की पढ़ाई कर रहे थे तथा सुरक्षा गार्ड के रूप में नौकरी भी कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि पीजीडीसीए छात्र की मौत के मामले की जांच की जा रही है।

भाषा हर्ष देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments