शिवपुरी, 22 अगस्त (भाषा) मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में शुक्रवार को एक नवविवाहित जोड़ा नदी में मृत पाया गया, उनके पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अमोला थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के झांसी निवासी अमन प्रजापति (24) और स्थानीय निवासी सविता जाटव (20) के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा, ‘बुधवार को अमोला घाट पर सिंध नदी के पुल पर एक मोटरसाइकिल मिली। जांच शुरू की गई और पता चला कि वह प्रजापति की थी। उसके पिता ने बाद में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने इलाके पर नजर रखी।’
थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को पुल से लगभग दो किलोमीटर दूर शव देखे गए।
गुप्ता ने कहा, ‘दोनों मृतकों के एक-एक पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे। यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’
प्रजापति और जाटव ने 13 अगस्त को एक मंदिर में शादी कर ली थी। उनके परिवार को उनके रिश्ते के बारे में पता नहीं था। प्रजापति जबलपुर जिले में एक निजी क्षेत्र में कर्मचारी था, जहां दोनों की मुलाकात हुई और दोनों में प्यार हो गया।
उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को जाटव झांसी पहुंची और अगले दिन दोनों ने कथित तौर पर सिंध नदी में छलांग लगा दी।
पुलिस ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
भाषा
सं, दिमो, रवि कांत
रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.