scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशमप्र: नाम न होने से नाराज बीना के नगर पालिका उपाध्यक्ष ने शिलान्यास पत्थर को तोड़ा

मप्र: नाम न होने से नाराज बीना के नगर पालिका उपाध्यक्ष ने शिलान्यास पत्थर को तोड़ा

Text Size:

सागर (मप्र), 19 जून (भाषा) मध्यप्रदेश के सागर जिले में स्थित बीना के एक वार्ड में शिलान्यास पत्थर पर अपना नाम न होने से नाराज नगर पालिका के एक पदाधिकारी ने उसे (शिलान्यास पत्थर को) तोड़ दिया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, यह मामला बीना के वीर सावरकर वार्ड का है और यह घटना श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के पास बुधवार को हुई।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर साझा किया जा रहा है।

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 15.60 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क के भूमि पूजन के दौरान जब शिलान्यास पत्थर का अनावरण किया गया, तब स्थानीय नगर निगम के उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैया को पता चला कि उस पर उनका नाम नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे वे नाराज हो गए और उन्होंने भूमि पूजन के लिए लाई गई कुदाल से ही पत्थर तोड़ दिया।’’

वीडियो में भी बिलगैया को कुदाल से शिलान्यास के पत्थर को तोड़ते हुए देखा जा सकता है।

बिलगैया ने आरोप लगाया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) रामप्रकाश जगनेरिया जानबूझकर उनकी अनदेखी करते हैं और हर शासकीय कार्यक्रम में उन्हें नजरअंदाज किया जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘शिलान्यास पत्थर पर उनका नाम न होना पद और प्रतिष्ठा का अपमान है।’’

बाद में उपाध्यक्ष को आश्वस्त किया गया कि उनकी आपत्तियों को गंभीरता से लिया गया है और भविष्य में इसे दोहराया नहीं जाएगा। मामला शांत होने के बाद पुनः शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।

भाषा सं ब्रजेन्द्र

नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments