जयपुर, 16 जनवरी (भाषा) राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश के 1,550 से अधिक चिकित्सकों की पदोन्नति की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य हेमंत प्रियदर्शी की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 1,342 चिकित्सकों, चिकित्सा शिक्षा विभाग के 205 चिकित्सकों तथा छह बायोकेमिस्ट को पदोन्नति प्रदान की गई।
चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारी से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, कनिष्ठ विशेषज्ञ से वरिष्ठ विशेषज्ञ तथा उपनिदेशक से मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर चिकित्सकों को पदोन्नत किया गया है।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग में 27 विशिष्टताओं के अंतर्गत चिकित्सक शिक्षकों को पदोन्नति दी गई है। वरिष्ठ प्रदर्शकों को सहायक आचार्य के पद पर पदोन्नत किया गया। इसके अलावा औषधि नियंत्रण आयुक्तालय के 23 अधिकारियों को भी पदोन्नति का लाभ मिला।
भाषा बाकोलिया खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
