आइजोल , 29 सितंबर (भाषा) मिजोरम के कोलासिब जिले में खमरंग स्टेशन के पास रेलवे पटरी पार करने के दौरान 51 वर्षीय एक व्यक्ति की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को हुई जब तेज रफ्तार ट्रेन ने
नैसिंगपारा के निवासी जोनुन्जिरा को टक्कर मार दी, जो पहले उत्तरी त्रिपुरा के ब्रू शरणार्थी शिविर में रहता था।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति खमरंग क्षेत्र मे पहले रबर और पाम ऑयल फर्म की देखरेख करता था।
अधिकारी ने कहा, ‘घटना रविवार की सुबह 7 बज कर 15 मिनट पर खंमरंग रेलवे स्टेशन के पास की सुरंग पास हुई, जब वह रेलवे की पटरी पार कर रहा था।’
स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना के दौरान वह नशे में धुत था।
अधिकारी ने बताया कि उसके शव को कोलासिब जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि जोनुन्जिरा के शव को त्रिपुरा में उसके पैतृक गांव में भेजा जाएगा।
भाषा प्रचेता माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.