भुवनेश्वर, 19 दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को ओडिशा की सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए दावा किया कि संबलपुर में हाल में आयोजित एक परीक्षा में 8,000 से अधिक उम्मीदवार होमगार्ड के केवल 187 पदों के लिए मैदान में आए, जिनमें कुछ एमबीए और एमसीए डिग्रीधारी भी शामिल हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में होमगार्ड को प्रतिदिन 639 रुपये का भत्ता मिलता है।
उम्मीदवारों की भारी संख्या को देखते हुए संबलपुर जिला पुलिस ने लिखित परीक्षा उस हवाई पट्टी पर आयोजित की, जिसका उपयोग बहुत कम होता है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए, पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किये और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए स्थल की हवाई निगरानी हेतु ड्रोन का भी उपयोग किया।’’
सोलह दिसंबर को हवाई पट्टी पर आयोजित भर्ती परीक्षा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, तृणमूल ने राज्य में रोजगार के मुद्दे पर भाजपा सरकार की आलोचना की।
तृणमूल ने भर्ती परीक्षा का एक वीडियो संलग्न करते हुए एक पोस्ट में लिखा, “यह किसी फिल्म का दृश्य नहीं है। यह भाजपा शासित ओडिशा है, जहां एमबीए और एमसीए डिग्रीधारक सहित 8,000 से अधिक उम्मीदवार होमगार्ड के 187 पदों के लिए कतार में खड़े थे।’’
पोस्ट में कहा गया है, ‘‘यह भाजपा की तथाकथित दोहरी इंजन वाली सरकार की कड़वी सच्चाई है। डिग्री तो हाथ में है, लेकिन नौकरियां कहीं नहीं। बेरोजगारी कोई संयोग नहीं है; यह भाजपा की उपलब्धि है।’’
एक अधिकारी ने बताया कि परीक्षार्थी सुबह छह बजे परीक्षा देने पहुंचे, लेकिन उन्हें प्रश्न पत्र सुबह नौ बजे दिए गए।
ओडिशा भाजपा ने अभी तक तृणमूल की आलोचना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
भाषा सुरेश देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
