scorecardresearch
Sunday, 21 December, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र संकट : पवार व कमलनाथ ने राष्ट्रपति चुनाव एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की

महाराष्ट्र संकट : पवार व कमलनाथ ने राष्ट्रपति चुनाव एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की

Text Size:

मुंबई, 22 जून (भाषा) महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस पर्यवेक्षक कमलनाथ ने बुधवार को मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की।

मौजूदा राजनीतिक संकट के कारण शिवसेना नीत गठबंधन सरकार के अस्तित्व पर प्रश्न चिह्न लगने की पृष्ठभूमि में दोनों नेताओं ने यशवंतराव चव्हाण केंद्र में मुलाकात की।

इसके बाद, पवार ने ट्वीट किया कि उन्होंने ‘आगामी राष्ट्रपति चुनाव और कई अन्य मुद्दों’ पर चर्चा की।

पवार ने इससे पहले दिन में, राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल से मुलाकात की थी।

कमलनाथ को मंगलवार को राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल के मद्देनजर महाराष्ट्र में कांग्रेस पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था। कमलनाथ ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी एकजुट है और इसके विधायक ‘‘बिकाऊ नहीं’’ हैं।

कांग्रेस के विधानसभा में 44 सदस्य हैं और पार्टी राज्य में शिवसेना और राकांपा के साथ सरकार में है।

भारतीय जनता पार्टी नीत राजग ने ओडिशा की आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाया है, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा प्रमुख विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार हैं।

भाषा अविनाश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments