scorecardresearch
Monday, 8 September, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: नांदेड़ में 19-वर्षीय विवाहित युवती और प्रेमी की हत्या

महाराष्ट्र: नांदेड़ में 19-वर्षीय विवाहित युवती और प्रेमी की हत्या

Text Size:

मुंबई, 28 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में 19-वर्षीय एक विवाहित किशोरी के पिता एवं अन्य लोगों ने किशोरी और उसके प्रेमी को कथित तौर पर कुएं में फेंककर हत्या कर दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस जघन्य कृत्य से पहले प्रेमी युगल को पीटा गया और फिर उन्हें कुएं में फेंकने से पहले इलाके में घुमाया गया।

उमरी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में लड़की के पिता ने खुद पुलिस को हत्या की सूचना दी, जिसके बाद मृतका के पिता, चाचा और दादा को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गोलेगांव निवासी संजीवनी कामले (19) और बोरजुनी निवासी लखन बालाजी भंडारे (19) के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना 25 अगस्त को उमरी तहसील के करकला शिविर में हुई।

उन्होंने बताया कि दंपति को इलाके में घुमाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो गया।

पुलिस ने बताया कि अलग-अलग समुदायों से ताल्लुक रखने वाले लड़के-लड़की के बीच प्रेम-प्रसंग था, लेकिन संजीवनी कामले के माता-पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे।

पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच में सामने आया कि पिछले साल गोलेगांव में लड़की की शादी किसी और से कर दी गई थी लेकिन वह फिर भी लखन से मिलती रही।

अधिकारी ने बताया कि लड़की के ससुराल पक्ष के लोगों ने सोमवार दोपहर गोलेगांव स्थित उसके घर पर दोनों को एक साथ पकड़ लिया और फिर संजीवनी के माता-पिता को बुलाया गया।

उन्होंने बताया कि लड़की के परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर दोनों की पिटाई की, उनके हाथ बांधकर घुमाया और बोरजुनी के रास्ते में करकला शिविर के एक कुएं में उन्हें फेंक दिया।

पुलिस के मुताबिक, बाद में लड़की का पिता उमरी थाना गया और बताया कि उन्होंने दोनों (बेटी और प्रेमी की) की हत्या कर दी है लेकिन बाद में पता चला कि उसके चाचा और दादा भी इसमें शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि मारुति लक्ष्मण सुराने, माधव लक्ष्मण सुराने और लक्ष्मण पिराजी सुराने को हत्या व अन्य संबंधित अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया।

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments