scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेशझूठ कुछ समय तक सच को ढक सकता है, लेकिन हमेशा के लिए नहींः पटनायक

झूठ कुछ समय तक सच को ढक सकता है, लेकिन हमेशा के लिए नहींः पटनायक

Text Size:

भुवनेश्वर, 15 फरवरी (भाषा) ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि झूठ कुछ समय तक सच को ढक सकता है, लेकिन हमेशा के लिए नहीं।

पटनायक ने स्थानीय टेलीविजन चैनल नंदीघोष टीवी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।

पटनायक ने कहा ‘झूठ कुछ समय के लिए सच को ढक सकता है, लेकिन हमेशा के लिए नहीं। इसलिए, मीडिया को सच्चाई का प्रकाश स्तंभ बनना चाहिए और दबावों व चुनौतियों के बावजूद आम आदमी की सफलताओं तथा दुश्वारियों को उजागर करना चाहिए।’

मौजूदा दौर में युवाओं के बीच सोशल मीडिया के काफी लोकप्रिय होने का उल्लेख करते हुए पटनायक ने कहा कि हमें गलत सूचना और फर्जी खबरें फैलाने को लेकर इसके दुरुपयोग के प्रति सावधान रहना चाहिए।

वर्ष 2000 से 2024 तक ओडिशा के मुख्यमंत्री रहे पटनायक ने कहा कि मुख्यधारा के मीडिया को भी उभरती हुई प्रौद्योगिकी, विशेषकर कृत्रिम मेधा (एआई) के कारण चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार रहना चाहिए।

पटनायक ने कहा, ‘ इसलिए, तथ्यों की जांच करने, बेजुबानों की आवाज बनने और हमारे महान देश के सामाजिक-लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करने की जिम्मेदारी मुख्यधारा के मीडिया की है।’

निजी टेलीविजन चैनल ‘नंदीघोष’ के नाम का उल्लेख करते हुए पटनायक ने कहा कि इस शब्द का भगवान जगन्नाथ के लाखों भक्तों के साथ भावनात्मक जुड़ाव है। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ के रथ को ‘नंदीघोष’ के नाम से जाना जाता है।

पटनायक ने कहा, ‘नंदीघोष टीवी लोगों की आवाज बनेगा और ओडिशा की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’

भाषा पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments