scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशवाम दलों ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सुदर्शन रेड्डी की उम्मीदवारी का समर्थन किया

वाम दलों ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सुदर्शन रेड्डी की उम्मीदवारी का समर्थन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) वाम दलों ने शुक्रवार को एक संयुक्त अपील जारी कर उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष समर्थित उम्मीदवार के रूप में बी सुदर्शन रेड्डी की उम्मीदवारी का समर्थन किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नौ सितंबर को होगा।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक ने संयुक्त रूप से अपील जारी की।

उन्होंने कहा, ‘हम वामपंथी दल न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी (सेवानिवृत्त) की उम्मीदवारी का समर्थन करते हैं, जो सभी विपक्षी दलों की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी एक प्रख्यात विधिवेत्ता हैं, जिन्हें भारतीय संविधान के मूल मूल्यों -लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और समानता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए बेहद सम्मान की नजरों से देखा जाता है।’

वामपंथी दलों ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव सिर्फ़ संख्याबल का मामला नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘यह भारत के भविष्य पर दो मौलिक रूप से भिन्न दृष्टिकोणों के बीच मुकाबले का प्रतिनिधित्व करता है – क्या हमारा राष्ट्र धर्मनिरपेक्षता को कायम रखते हुए एक संवैधानिक लोकतंत्र के रूप में बना रहेगा, या एक हिंदुत्ववादी सत्तावादी राष्ट्र बनकर रह जाएगा।’

वामपंथी दलों ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी निर्वाचकों से अपील की कि वे राष्ट्र के हितों को सर्वोपरि रखें, संविधान की रक्षा के लिए ली गई शपथ को याद करें और रेड्डी के पक्ष में अपना वोट डालें।

भाषा आशीष वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments