मुंबई: मुंबई में जिस स्थान पर मेट्रो कार शेड बनाए जाने की योजना है उस पर केंद्र सरकार द्वारा दावा किये जाने के साथ ही शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि यह महाराष्ट्र के विकास को रोकने की साजिश है, जिसका मिलकर विरोध करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि वह भूमि राज्य सरकार की है और कांजुरमार्ग पर ही कार शेड का निर्माण होगा.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गोरेगांव उपनगर के आरे में मेट्रो कार शेड निर्माण को रद्द करने की घोषणा पिछले महीने की थी.
ठाकरे ने कहा था कि परियोजना को कांजुरमार्ग स्थित एक सरकारी भूमि पर स्थानांतरित किया जाएगा.
हालांकि, केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि कांजुरमार्ग की भूमि उसकी है.
राउत ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया, ‘महाराष्ट्र के भूमि दस्तावेजों पर दिल्ली का नाम किसने लिखा? मुंबई की भूमि का प्रत्येक इंच राज्य सरकार का है. कारशेड कांजुरमार्ग में ही बनेगा. राज्य के विकास को रोकने की साजिश विफल करने के लिए हम एकजुट होंगे.’
मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र के अनुसार कांजुरमार्ग में 102 एकड़ जमीन नमक आयुक्त के अधीन आती है जो केंद्र सरकार के औद्योगिक तथा आंतरिक व्यापार प्रोत्साहन विभाग के प्रति उत्तरदायी है.
हालांकि, राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे का कहना है कि राजस्व दस्तावेजों के मुताबिक कलक्टर द्वारा मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण को आवंटित की गई कांजुरमार्ग की जमीन हमेशा से ही राज्य सरकार की है.
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव में कांग्रेस-माकपा गठजोड़ को क्यों भाजपा और तृणमूल दोनों फायदे का सौदा मानते हैं