scorecardresearch
Sunday, 7 September, 2025
होमदेशकेरल के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता ने ओणम की शुभकामनाएं दीं

केरल के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता ने ओणम की शुभकामनाएं दीं

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, चार सितंबर (भाषा) केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने ओणम पूर्व की संध्या पर बृहस्पतिवार को दुनियाभर के मलयाली लोगों को शुभकामनाएं दीं।

राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा, “मैं राज्य के लोगों और दुनियाभर के मलयाली लोगों को ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”

उन्होंने बताया कि हर घर को उत्सव की खुशी से रोशन करने वाला ओणम पर्व समानता, एकता और समृद्धि की परंपरा का जश्न मनाता है और यह पर्व हमें इसी तरह के समाज के निर्माण की प्रेरणा देता है।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि ओणम एक ऐसा उत्सव है जहां दुनिया भर के मलयाली बिना किसी भेदभाव के एक साथ आते हैं।

उन्होंने कहा, “हम में से हर कोई एक-दूसरे के प्रति प्यार बांटने, इंसानियत को अपनाने और भाईचारे को फैलाने की खुशी महसूस करता है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि मलयाली लोगों का लक्ष्य केवल त्योहार की अवधारणा को आगे बढ़ाने तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि समृद्धि, समानता और खुशी से भरे केरल का निर्माण करना होना चाहिए।

उन्होंने अपने संदेश में कहा, “इस वर्ष का ओणम हमें लक्ष्य की ओर हमारी यात्रा में ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करे। विकसित केरल के सपने को साकार करते हुए, हमें एक भी व्यक्ति को पीछे छोड़े बिना इसके लाभों को समान रूप से साझा करने में सक्षम होना चाहिए।”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन लोगों की पहचान करें और उनसे दूर रहें जो सांप्रदायिकता, विभाजन और नफरत का जहर उगल रहे हैं और इस भव्य अवसर को बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं।

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने अपने संदेश में कहा कि ओणम सभी मलयाली लोगों के लिए जाति और धर्म से ऊपर उठकर एक गौरवपूर्ण पर्व है।

उन्होंने कहा, “हम ओणम का पर्व इस विश्वास के साथ मनाते हैं कि एक समय था जब सभी लोग समान थे और अपने दुखों व संकटों को एक तरफ रखकर परिवार तथा दोस्तों के साथ इसका आनंद लेते थे।”

सतीशन ने कहा, “इस वर्ष का उत्सव हमें आगे की यात्रा के लिए खुशी और शक्ति भी देता है। सभी को ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं।”

भाषा यासिर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments