चिशोती (जम्मू-कश्मीर), 22 अगस्त (भाषा) जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में हाल ही में हुई बादल फटने की घटना और बाढ़ के दौरान लापता लोगों की तलाश के लिए कई एजेंसियों द्वारा चलाया जा रहा अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा।
अधिकारियों ने बताया कि एक लापता व्यक्ति के परिवार ने बताया कि वह सुरक्षित घर लौट आया है।
अभियान के दौरान कोई अन्य शव बरामद नहीं हुआ।
मचैल माता मंदिर के रास्ते में पड़ने वाले गांव चिशोती में 14 अगस्त को आई प्राकृतिक आपदा में तीन सीआईएसएफ कर्मियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी सहित 65 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए।
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘तलाशी अभियान शुक्रवार को नौवें दिन भी जारी रहा, लेकिन विभिन्न एजेंसियों के प्रयासों के दौरान कोई भी व्यक्ति नहीं मिला।’’
उन्होंने बताया कि लापता लोगों की सूची में शामिल एक व्यक्ति के घर पहुँचने के बाद लापता लोगों की संख्या घटकर 32 रह गई है। परिवार ने शुक्रवार को उसके लौटने की पुष्टि की।
अधिकारियों के अनुसार, पहले लापता 136 लोगों में से 67 को या तो जीवित बचाया गया या घायल अवस्था में निकाला गया, जबकि 37 शवों की बरामदगी हो चुकी है।
बचाव एवं राहत अभियान की निगरानी कर रहे किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज शर्मा ने कहा कि शेष 32 लापता लोगों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.