scorecardresearch
Friday, 15 August, 2025
होमदेशकरन औजला एवं हनी सिंह को गानों में आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल पर है अफसोस: पंजाब महिला आयोग प्रमुख

करन औजला एवं हनी सिंह को गानों में आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल पर है अफसोस: पंजाब महिला आयोग प्रमुख

Text Size:

चंडीगढ़, 11 अगस्त (भाषा) पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने सोमवार को कहा कि गायकों– करन औजला और यो यो हनी सिंह– ने अपने गीतों में महिलाओं के खिलाफ कथित तौर पर ‘आपत्तिजनक भाषा’ के इस्तेमाल को लेकर ‘खेद’ जताया है।

अपने गीत ‘एमएफ गबरू’ में औजला द्वारा और अपने गाने ‘मिलियनेयर’ में हनी सिंह द्वारा महिलाओं के खिलाफ कथित तौर पर इस्तेमाल की गई ‘आपत्तिजनक भाषा’ का स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने सात अगस्त को पंजाब पुलिस से मामले की जांच करने और इस संबंध में एक रिपोर्ट सौंपने को कहा था।

गिल ने कहा कि दोनों गायक इस समय विदेश में हैं तथा अगले 15 दिनों के अंदर वे महिला आयोग के कार्यालय आयेंगे।

पंजाब के पुलिस प्रमुख को लिखे पत्र में आयोग ने इन गायकों को 11 अगस्त को अपने कार्यालय में उपस्थित रहने के लिए भी कहा है।

गिल ने सोमवार को मीडिया से कहा कि उन्होंने औजला और हनी सिंह से व्यक्तिगत रूप से बात की, जो किसी काम से विदेश में हैं।

आयोग की प्रमुख ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझसे वादा किया कि वे मुझसे जरूर मिलेंगे। उन्हें इस बात का बहुत अफसोस भी है।’’

गिल ने बताया कि सहायक पुलिस महानिरीक्षक यदविंदर सिंह संधू ने दोनों गायकों के कार्यालयों और उनके वकीलों से संपर्क किया है, जो अगले दो-तीन दिनों में अपना लिखित स्पष्टीकरण देंगे।

उन्होंने दृढ़ता के साथ कहा कि ‘आपत्तिजनक भाषा’’ वाले गानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments