scorecardresearch
Sunday, 5 October, 2025
होमदेशझारखंड पुलिस ने झपटमारी गिरोह के 33 सदस्यों को किया गिरफ्तार

झारखंड पुलिस ने झपटमारी गिरोह के 33 सदस्यों को किया गिरफ्तार

Text Size:

जमशेदपुर, दो अक्टूबर (भाषा) झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस ने 26 महिलाओं समेत एक चेन झपटमारी गिरोह के 33 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बुधवार को बताया कि गिरोह के सदस्य दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान मोबाइल फोन, चेन और पर्स छीनने जैसे अपराध करने के लिए सोमवार को यहां पहुंचे थे तथा इस गिरोह में सात पुरूष सदस्य पश्चिम बंगाल के हुगली के निवासी हैं।

बिष्टुपुर थाने के प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मंगलवार को कालबाड़ी मंदिर के पास चेन छीनने की वारदात की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के उपरांत पूछताछ के लिए दो महिलाओं को हिरासत में लिया।

थाना प्रभारी ने दावा किया कि सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों महिलाओं ने सारा सच उगल दिया एवं बताया कि वे एक गिरोह का हिस्सा हैं और यह गिरोह पूजा उत्सव के दौरान अपराध करने के लिए जुगसलाई आया था।

दुबे ने बताया कि पुलिस की एक टीम जुगसलाई पहुंची और सात पुरुषों समेत 31 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरोह के काम करने के तौर-तरीके के बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सदस्य शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाकर मोबाइल फोन, चेन और पर्स छीनते थे।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments