scorecardresearch
Monday, 8 September, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर: चीनी मांझे से बाइक सवार की गर्दन कटने से मौत

जम्मू-कश्मीर: चीनी मांझे से बाइक सवार की गर्दन कटने से मौत

Text Size:

जम्मू, नौ अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार को चीनी मांझा (गट्टू) से गला कटने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चीनी मांझा की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया हुआ है तथा हाल में जम्मू में गट्टू की अवैध बिक्री में शामिल कई दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों के अनुसार, सीन ब्राह्मणा गांव के निवासी राजेंद्र कुमार (25) शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे उधमपुर से रेहमबल की ओर जा रहे थे। इस दौरान घरी गांव के पास चीनी मांझे से उनका गला कट गया।

अधिकारियों ने बताया कि राहगीरों ने उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, उधमपुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

भाषा राखी माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments