मुंबई, 19 अगस्त (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे का ‘देसाई सेठी स्कूल ऑफ इंटरप्रेन्योरशिप’ (डीएसएसई) एक शुरुआती स्तर का कोर्स शुरू कर रहा है जो विशेष रूप से महिला पेशेवरों, उद्यमियों और प्रबंधकों को जनरेटिव एआई में व्यावहारिक कौशल से सशक्त बनाने के लिए तैयार किया गया है।
आईआईटी बॉम्बे ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘बिजनेस के लिए जेनएआई : एक व्यावहारिक परिचय’’ का विशेष संस्करण 11 से 13 सितंबर तक ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा और पंजीकरण की अंतिम तिथि नौ सितंबर है।
आईआईटी ने बताया कि यह कोर्स महिला पेशेवरों, उद्यमियों और प्रबंधकों को जेनरेटिव एआई की तेजी से बदलती दुनिया से परिचित कराने और उन्हें व्यावहारिक कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया गया है।
तीन दिनों के दौरान, प्रतिभागियों को लाइव डेमो, अभ्यास और वास्तविक दुनिया के उदाहरणों के माध्यम से चैटजीपीटी, क्लाउड, जेमिनी, को-पायलट, डीएएलएलई, पेरप्लेक्सिटी, फ्लक्स1, ग्रोक और नोटबुक एलएम जैसे उपकरणों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा।
आईआईटी ने कहा कि यह पहल महिलाओं को सहयोगपूर्ण और प्रेरणादायी माहौल में सीखने का अवसर प्रदान करेगी।
भाषा मनीषा शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.