scorecardresearch
Sunday, 6 April, 2025
होमदेशपंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश

पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश

Text Size:

चंडीगढ़, 23 जनवरी (भाषा) पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है, इसके बावजूद दोनों राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। मौसम कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

मौसम कार्यालय ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान दोनों राज्यों के कई इलाकों हुई और रविवार को भी कई स्थानों पर यह सिलसिला जारी है।

चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, रूपनगर, मोहाली, मोगा, गुरदासपुर, अंबाला, हिसार, रोहतक, पंचकूला, भिवानी और गुरुग्राम उन स्थानों में शामिल हैं जहां बारिश दर्ज की गई।

दोनों राज्यों के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।

पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया जबकि लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 11.2 डिग्री और 10.4 डिग्री रहा। राज्य के फिरोजपुर और पठानकोट में भी न्यूनतम तापमान क्रमश: 11.4 डिग्री और 11.7 डिग्री दर्ज किया गया।

पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री रहा।

हरियाणा के अंबाला और हिसार में न्यूनतम तापमान क्रमश: 10.8 डिग्री और 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार रोहतक में 10.8 डिग्री, गुरुग्राम में 10.5 डिग्री, सिरसा में 10.5 डिग्री और कुरुक्षेत्र में 11.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments