scorecardresearch
Thursday, 18 April, 2024
होमदेशसरकार ने ‘भारत के लिए जुमला’ और चीन के लिए नौकरियां पैदा कीं: राहुल गांधी

सरकार ने ‘भारत के लिए जुमला’ और चीन के लिए नौकरियां पैदा कीं: राहुल गांधी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में ‘बेरोजगारी बढ़ने’ और चीन से आयात बढ़ने का दावा करते हुए शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस सरकार ने ‘भारत के लिए जुमला’ और ‘चीन के लिए नौकरियां’ पैदा की हैं।

उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारत के लिए जुमला, चीन के लिए नौकरियां। मोदी सरकार ने असंगठित क्षेत्र और एमएसएमई को बर्बाद कर दिया जो सबसे ज्यादा नौकरियों का सृजन करते हैं। नतीजा यह है कि ‘मेक इन इंडिया’ (भारत में निर्माण) ‘बाय फ्रॉम चाइना’ (चीन से खरीद) बन गया है।’’

कांग्रेस नेता ने जो वीडियो साझा किया, उसमें कहा गया है कि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के मुकाबले मौजूदा सरकार में चीन से आयात में बढ़ोतरी हुई है और 2021 में चीन से आयात 46 प्रतिशत बढ़ गया है।

भाषा हक हक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments