पणजी, 23 अगस्त (भाषा) गोवा के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रोहन खाउंटे ने कहा कि शासन को अधिक समावेशी व जन-केंद्रित बनाने के लिए राज्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता और उभरती प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके खुद को भारत की डिजिटल यात्रा में अग्रणी भागीदार के रूप में स्थापित कर रहा है।
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि एआई मिशन 2027 के तहत गोवा को एक अधिक स्मार्ट, भविष्योन्मुखी राज्य बनाया जा रहा है।
खाउंटे, राज्य सरकार की सहायक कंपनी गोवा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के सहयोग से गोवकनेक्ट की ओर से आयोजित डिजिटल टेक्नोलॉजी कॉन्क्लेव (डीटीसी) के 18वें संस्करण के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गोवा भारत की डिजिटल यात्रा में अग्रणी भागीदार के रूप में अपनी स्थिति मजबूत बना रहा है।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.