scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशजनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला

जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला

अपनी 37 वर्षों की सेवा में जनरल नरवणे जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में पीस, फील्ड और उग्रवाद विरोधी अभियानों और कई कमानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को थल सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला. उन्होंने जनरल बिपिन रावत का स्थान लिया है. जनरल नरवणे इससे पहले उप सेना प्रमुख रह चुके हैं.

अपनी 37 वर्षों की सेवा में जनरल नरवणे जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में पीस, फील्ड और उग्रवाद विरोधी अभियानों और कई कमानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

वह जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन तथा पूर्वी मोर्चे पर इंफेंट्री ब्रिगेड में भी सेवा दे चुके हैं.

उप सेना प्रमुख नियुक्त होने से पहले जनरल नरवणे सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे जो चीन के साथ लगती भारत की लगभग 4,000 किलोमीटर लंबी सीमा की रक्षा करती है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें कि बिपिन रावत को सीडीएस प्रमुख बनाने का फैसला कैबिनेट ने 24 दिसंबर को लिया था जिसके बाद नए सेना प्रमुख की घोषणा की गई थी. सोमवार को बिपिन रावत को सीडीएस प्रमुख नियुक्त कर दिया गया. उनकी जिम्मेदारी यह होगी कि वो तीनों सेनाओं के बीत तालमेल बिठाए. सीडीएस बनाने की पहल करीब दो दशक पहले की गई थी. करगिल युद्ध के बाद बनी एक कमिटी ने सीडीएस बनाने का सुझाव दिया था.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments