scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशसंभल में ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, परिवार के चार लोगों की मौत

संभल में ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, परिवार के चार लोगों की मौत

Text Size:

संभल (उप्र), 19 दिसंबर (भाषा) संभल जिले में आगरा-मुरादाबाद राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह हादसा बहजोई पुलिस स्टेशन इलाके के खजरा खाकम गांव के पास शुक्रवार रात करीब आठ बजे हुआ।

पुलिस ने बताया कि एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिस पर चार लोग सवार थे।

बहजोई थाना प्रभारी संत कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार सभी चार लोगों को बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान सुरेश (35), उनकी पत्नी विमलेश (30), उनके बेटे प्रतीक (15) और संजय (40) के रूप में हुई है। ये सभी बहजोई पुलिस स्टेशन के तहत कमलपुर गांव के रहने वाले थे।

थाना प्रभारी ने बताया कि वे सभी एक ही मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहे थे।

ट्रक चालक लक्ष्मण (45) इस हादसे में घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं जफर शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments