नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामामाडा राबुका 24 से 27 अगस्त तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री अपनी पत्नी सुलुवेती राबुका के साथ 24 से 27 अगस्त तक भारत की यात्रा पर आएंगे।
राबुका का रविवार शाम को दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है।
बयान में कहा गया कि 25 अगस्त को राबुका ‘हैदराबाद हाउस’ में मोदी से मुलाकात करने से पहले राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और उसी शाम, राबुका राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे।
इसमें कहा गया कि 26 अगस्त को राबुका भारतीय वैश्विक परिषद (आईसीडब्ल्यूए) के मुख्यालय, सप्रू हाउस में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
भाषा आशीष नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.