नई दिल्लीः हर हर शंभु गाने को लेकर खड़ा हुआ विवाद एक नया मोड़ ले रहा है. फरमानी नाज ने जो गाना गाया है उसे जीतू शर्मा ने अपना लिखा हुआ बताया है और इसे लेकर उनके खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने की बात कही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि वह फरमानी से काफी नाराज़ हैं और वह जल्द ही उनके खिलाफ लीगल ऐक्शन ले सकते हैं.
इस मामले में दिप्रिंट ने फरमानी नाज़ को संपर्क करने की कोशिश की तो उनके भाई से फरमान से इस बारे में बात हुई. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दम नहीं है. फरमान ने बताया कि संस्कृत के जिन श्लोकों को उनकी बहन ने गाया है उस पर किसी का भी कॉपीराइट नहीं है.
उन्होंने कहा कि हम कवर सॉन्ग करते हैं किसी का गाना नहीं चुराया है. हम लता मंगेशकर का गाना गाया जिसके 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ गए थे, हम नेहा कक्कड़ का भी गाना गाते हैं लेकिन उन्होंने हमें आज तक कुछ भी नहीं कहा.
फरमान ने कहा कि ये तो भगवान की चीज़ है इसलिए जिसके लिए कोई ऐसी बात कह रहा है तो उसे शर्मा आनी चाहिए. हमने मौलानाओं की वजह से कितनी परेशानी उठाई. उन्होंने कहा कि हमने गाना चुराया नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम पहले भी मीडिया में बता चुके हमारा गाना नहीं है हमने कवर सॉन्ग किया है उस वक्त हमें नाम याद नहीं था इसलिए नाम नहीं बोला था.
जब उनसे पूछा गया कि अगर वे कोई लीगल ऐक्शन लेते हैं तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी तो इस पर उन्होंने कहा कि इसमें कुछ भी नहीं होने वाला है हमने भगवान का सॉन्ग गाया है तो इसमें कौन सी बात हो गई.
मौलानाओं के परेशान करने वाली बात पर उन्होंने कहा कि लोगों ने परेशान किया लेकिन बड़े मौलानाओं ने किसी ने फतवा नहीं किया. उन्होंने कहा कि हमने हरे कृष्णा गाना गाया है तो इसे कोई भी गा सकता है इसमें कॉपीराइट वाली बात कहां से आती है. ये तो ईश्वर का नाम है.
उन्होंने कहा कि हम अपनी बहन के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं. हमारे घर वाले, गांव वाले हिंदू-मुस्लिम सभी साथ में हैं. पूरा मुजफ्फरनगर हमारे साथ हैं. फरमान ने कहा कि हाल ही में हमने ‘हर घर तिरंगा’ गाना गाया है जो कि एकता का प्रतीक है.
बता दें कि हाल ही में फरमानी ने हर घर तिरंगा गाया है जिसके खबर लिखने तक यूट्यूब पर 1 लाख 73 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके थे. जबकि हरे कृष्णा गाने के 2.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ हो चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार में बदली ED की पब्लिक प्रोफाइल, एजेंसी के पास है चार गुना ज्यादा स्टाफ और बजट