मुंबई, चार सितंबर (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण आठ सितंबर को सरकारी प्रतिभूतियों, विदेशी मुद्रा और मुद्रा बाजार में कोई लेनदेन और निपटान नहीं होगा।
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 25 के तहत आठ सितंबर, 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है और इसलिए पहले घोषित पांच सितंबर, 2025 को सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिया गया है।
बयान में कहा गया है कि सरकारी प्रतिभूति बाजार, विदेशी मुद्रा बाजार, मुद्रा बाजार और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव बाजार पांच सितंबर, 2025 को चालू रहेंगे।
आरबीआई के बयान में कहा गया है कि आठ सितंबर को देय सभी बकाया लेनदेन का निपटान अगले कार्य दिवस यानी नौ सितंबर तक स्थगित कर दिया जाएगा।
आरबीआई के बयान में कहा गया है कि चार सितंबर को आयोजित भारत सरकार की दिनांकित प्रतिभूतियों की नीलामी का निपटान नौ सितंबर, 2025 (मंगलवार) को होगा।
भाषा योगेश अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.