कोलकाता, 10 नवंबर (भाषा) चाय बोर्ड ने वर्ष 2022-23 से शुरू होने वाले अगले पांच साल में चाय उद्योग के लिए 1,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है।
चाय बोर्ड के अध्यक्ष सौरव पहाड़ी ने कहा कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय को सौंपे गए बजट में छोटे चाय उत्पादकों (एसटीजी) को मदद देने की ओर ध्यान दिया गया है, जो देश के कुल उत्पादन में 52 प्रतिशत का योगदान करते हैं।
पहाड़ी ने बृहस्पतिवार को यहां भारतीय चाय संघ (आईटीए) की वार्षिक आम बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने वर्ष 2022-23 से शुरू होने वाली पांच साल की अवधि के लिए मंत्रालय को सौंपे गए बजट में 1,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है।’’
उन्होंने कहा कि बजट मुख्य रूप से छोटे चाय उत्पादकों (एसटीजी) की मदद देने के लिए है, जो देश के चाय उत्पादन में 52 प्रतिशत का योगदान करते हैं।
पहाड़ी ने कहा कि चाय बोर्ड ने पारंपरिक चाय उत्पादन के लिए भी सब्सिडी मांगी थी, जिसका निर्यात बाजार अच्छा है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.