scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतटाटा मोटर्स का दूसरी तिमाही में शुद्ध घाटा घटकर 945 करोड़ रुपये पर

टाटा मोटर्स का दूसरी तिमाही में शुद्ध घाटा घटकर 945 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) वाहन बनाने वाली टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 945 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी के बड़े ब्रांड जगुआर लैंड रोवर और घरेलू के साथ वाणिज्यिक वाहन खंडों में बिक्री में तेजी से घाटा कम हुआ है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,442 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

टाटा मोटर्स की कुल आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 80,650 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 62,246 करोड़ रुपये थी।

एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध घाटा आलोच्य तिमाही में कम होकर 293 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 659 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल आय भी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बढ़कर 15,142 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 11,197 करोड़ रुपये थी।

टाटा मोटर्स की जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में राजस्व बढ़कर 5.3 अरब पाउंड (लगभग 491.628 अरब रुपया) हो गया। एक साल पहले की समान अवधि से यह 36 प्रतिशत अधिक है।

टाटा मोटर्स ने कहा कि कंपनी की थोक बिक्री में वृद्धि अनुमान से कम रही और ऐसा मुख्य रूप से चिप्स की कमी के कारण हुआ।

वाहन कंपनी ने कहा कि उसके वाणिज्यिक वाहन कारोबार ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर बुधवार को 0.44 प्रतिशत गिरकर 433 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments