scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसुजलॉन एनर्जी घाटे से उबरी, सितंबर तिमाही में कमाया 56 करोड़ रुपये का मुनाफा

सुजलॉन एनर्जी घाटे से उबरी, सितंबर तिमाही में कमाया 56 करोड़ रुपये का मुनाफा

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) सुजलॉन एनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में 56.47 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी को 12.40 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

समीक्षाधीन अवधि में सुजलॉन की कुल आय बढ़कर 1,442.58 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,361.62 करोड़ रुपये थी।

सुजलॉन समूह के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने एक बयान में कहा, ‘‘हम अपने सफल राइट निर्गम से मिली मजबूती के साथ क्षेत्र में अनुकूल स्थिति का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारे प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है, मजबूत ऑर्डर बुक है और हम लगातार अपने कर्ज में कमी कर रहे हैं।’’

भाषा

पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments