scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतस्क्वायर यार्ड्स की आय पिछले वित्त वर्ष में 41 प्रतिशत बढ़कर 1,410 करोड़ रुपये पर

स्क्वायर यार्ड्स की आय पिछले वित्त वर्ष में 41 प्रतिशत बढ़कर 1,410 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) संपत्ति परामर्श कंपनी स्क्वायर यार्ड्स की आय पिछले वित्त वर्ष में 41 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,410 करोड़ रुपये रही। आमदनी में यह वृद्धि मुख्य रूप से आवास बिक्री और आवास ऋण से उच्च ब्रोकरेज आय के कारण हुई है।

वित्त वर्ष 2023-24 में स्क्वायर यार्ड्स की आय 1,001 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि पिछले वित्त वर्ष में भारत में उसकी आय 47 प्रतिशत बढ़कर 1,163 करोड़ रुपये हो गई, जो 2023-24 में 790 करोड़ रुपये थी।

वर्ष 2024-25 में कंपनी का सकल लाभ 52 प्रतिशत बढ़कर 316 करोड़ रुपये हो गया, जो 2023-24 में 208 करोड़ रुपये था।

स्क्वायर यार्ड्स के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तनुज शोरी ने कहा, “हमने भारत में आवास खंड को आगे बढ़ाने के लिए स्क्वायर यार्ड्स को…एक मंच के रूप में बनाया है। आज, हम निकटतम संपत्ति प्रौद्योगिकी कंपनी के आकार से दोगुने हैं, वर्गीकृत मंच से तीन गुना हैं, और निकटतम ब्रोकरेज कंपनी से सात गुना आगे हैं।”

स्क्वायर यार्ड्स भारत और दुबई के बाजारों में कारोबार करती है।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments