नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली कंपनी प्रिस्टीन केयर ने देश के दक्षिणी राज्यों में अगले साल तक 300 अस्पताल और 100 क्लिनिक जोड़ने की योजना बनायी है। कंपनी छोटे शहरों में कामकाज बढ़ा रही है और यह कदम उसी का हिस्सा है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इस विस्तार से उसके नेटवर्क में शामिल अस्पतालों की संख्या 500 और क्लिनिक की संख्या 150 हो जाएगी।
प्रिस्टीन केयर के फिलहाल दक्षिण भारत में बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, मदुरै, कोयम्बटूर, कोझिकोड, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम जैसे शहरों में सर्जिकल केंद्र हैं।
कंपनी यूरोलॉजी, ईएनटी, आंखों की देखभाल और डेंटल केयर जैसे शल्य क्रिया की 12 श्रेणियों में मौजूद है।
प्रिस्टीन केयर के सह-संस्थापक हरसिमरबीर सिंह ने बयान में कहा, ‘‘ हम स्वास्थ्य क्षेत्र में दायरा बढ़ाने और देशभर में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वर्तमान में हमारी कंपनी से पूरे दक्षिण भारत में 200 भागीदार अस्पताल और 50 से अधिक क्लीनिक जुड़े हैं। इस विस्तार के साथ हमारी योजना मझोले और छोटे शहरों (टियर दो और टियर तीन) तक अपनी पहुंच बढ़ाने की है।’’
कंपनी के अनुसार फिलहाल उसके करीब 800 सर्जिकल केंद्र है और उसने एक लाख से अधिक मरीजों को सेवाएं दी हैं।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.