नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) पावरग्रिड अवसंरचना निवेश न्यास (पीजीइनविट) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 920.16 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को यह सूचना दी और कहा कि व्यय बढ़ने से उसका घाटा बढ़ा है।
कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 120.14 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
हालांकि कंपनी का आलोच्य अवधि में कुल खर्च 447.66 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,417.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इस दौरान कुल आय 342.83 करोड़ रुपये से घटकर 329.97 करोड़ रुपये रह गई।
भाषा रिया मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.