scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतओआईएल ने सितंबर तिमाही में 1,720 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया

ओआईएल ने सितंबर तिमाही में 1,720 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा कमाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ बढ़कर 1,720 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने इस दौरान अपना उच्चतम तिमाही लाभ हासिल किया।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में यह जानकारी दी। हालांकि, अप्रत्याशित लाभ कर की वजह से कंपनी को तेल कीमतों में उछाल का पूरा फायदा नहीं मिल सका।

कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 504.46 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया था।

तेल और गैस की ऊंची कीमतों से आलोच्य तिमाही में कंपनी का कारोबार 3,678.76 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,670.81 करोड़ रुपये हो गया।

देश की दूसरी सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की तेल उत्पादक कंपनी ने सितंबर तिमाही में उत्पादित और बेचे गए प्रत्येक बैरल तेल के लिए औसतन 100.59 डॉलर की कमाई की। पिछले साल समान तिमाही में यह प्राप्ति 71.35 डॉलर प्रति बैरल थी।

तेल उत्पादन लगभग 7.9 लाख टन पर अपरिवर्तित रहा, जबकि गैस उत्पादन मामूली रूप से बढ़कर 82.3 करोड़ घन मीटर हो गया।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments