नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवार को निवेशकों को आगाह किया कि वे सेमसन यूनिट्रेड से जुड़े समीर गुलाबराव थिटे की निवेश योजनाओं के झांसे में नहीं आएं, जिनमें सुनिश्चित रिटर्न की पेशकश की जाती है।
एनएसई ने कहा कि उपरोक्त व्यक्ति और संस्थान पंजीकृत नहीं हैं और न ही वे एनएसई में पंजीकृत सदस्य से आधिकारिक तौर पर जुड़े हैं।
एनएसई को पता चला था कि सेमसन यूनिट्रेड से जुड़े समीर गुलाबराव थिटे निवेशकों के व्यवयासी खातों को संभालने की पेशकश कर रहे हैं और उनसे उनकी उपभोक्ता आईडी तथा पासवार्ड मांग रहे हैं। शेयर बाजार ने कहा, ‘‘निवेशकों को आगाह किया जाता है तथा सलाह दी जाती है कि वे ऐसी किसी योजना अथवा उत्पाद के झांसे में न आए, जिनमें शेयर बाजार में गारंटी के साथ रिटर्न की पेशकश होती है, क्योंकि कानून के तहत यह प्रतिबंधित है।’’
भाषा मानसी पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.