scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत में जापान का निवेश बढ़ाने के लिए एनआईआईएफ, जेबीआईसी में समझौता

भारत में जापान का निवेश बढ़ाने के लिए एनआईआईएफ, जेबीआईसी में समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) ने भारत में जापान के निवेश को बढ़ाने के लिए जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। एक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।

यह समझौता ज्ञापन एनआईआईएफ तथा जेबीआईसी के बीच साझेदारी की रूपरेखा बताता है।

भारत-जापान द्विपक्षीय कोष (आईजेएफ) की स्थापना पर भी विचार किया जा रहा है।

एनआईआईएफ ने बयान में कहा कि जेबीआईसी और केंद्र सरकार इस कोष में निवेश करेंगे और यह कोष पर्यावरण संरक्षण तथा कम कार्बन उत्सर्जन की रणनीतियों में इक्विटी निवेश करेगा।

इसमें बताया गया कि आईजेएफ भारत में विभिन्न क्षेत्रों में कारोबारी सहयोग को बढ़ावा देने तथा जापान और भारत की कंपनियों के बीच रणनीतिक साझेदारी में निवेश करके दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने का काम करेगा।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments