scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमदेशअर्थजगतभारत के एफटीए में सेब के लिए शुल्क छूट हासिल करने वाला न्यूजीलैंड पहला देश

भारत के एफटीए में सेब के लिए शुल्क छूट हासिल करने वाला न्यूजीलैंड पहला देश

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) न्यूजीलैंड ने सोमवार को कहा कि वह भारत के साथ हुए किसी भी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत अपने सेबों पर शुल्क में छूट पाने वाला ‘पहला’ देश बन गया है।

वर्तमान में, भारत में सेबों पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगता है।

न्यूजीलैंड के साथ मुक्त व्यापार समझौते के तहत, भारत घरेलू किसानों के हितों की रक्षा के लिए कोटा और न्यूनतम आयात मूल्य (एमआईपी) के साथ सेबों पर शुल्क में छूट दे रहा है।

फिलहाल, न्यूजीलैंड से भारत का वार्षिक सेब आयात 31,392.6 टन है, जिसकी कीमत 3.24 करोड़ अमेरिकी डॉलर है, जबकि देश का कुल सेब आयात 5,19,651.8 टन (42.46 करोड़ अमेरिकी डॉलर) है।

समझौते के अनुसार, समझौते के पहले वर्ष में न्यूजीलैंड को 32,500 टन सेब पर आयात शुल्क में छूट दी जाएगी।

छठे वर्ष में यह कोटा बढ़ाकर 45,000 टन कर दिया जाएगा, जिस पर 25 प्रतिशत शुल्क और 1.25 अमेरिकी डॉलर प्रति किलोग्राम का आयात शुल्क लागू होगा। इस कोटा से अधिक होने पर 50 प्रतिशत शुल्क लागू होगा।

न्यूजीलैंड के व्यापार मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘न्यूजीलैंड किसी भी भारतीय मुक्त व्यापार समझौते में सेब के लिए तरजीही पहुंच प्राप्त करने वाला पहला देश है और कीवी फल के लिए शुल्क-मुक्त पहुंच और कोटा से बाहर 50 प्रतिशत शुल्क कटौती प्राप्त करने वाला पहला कीवी फल निर्यातक है।’’

यह महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिका भी भारत के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते में अपने सेब पर शुल्क में छूट की मांग कर रहा है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments