scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतमहिंद्रा अपनी फ्रांस स्थित इकाई प्यूजो मोटरसाइकिल्स में नियंत्रण हिस्सेदारी म्यूटारीज को बेचेगी

महिंद्रा अपनी फ्रांस स्थित इकाई प्यूजो मोटरसाइकिल्स में नियंत्रण हिस्सेदारी म्यूटारीज को बेचेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की फ्रांस स्थित इकाई प्यूजो मोटरसाइकिल्स में जर्मनी की म्यूटारीज एसई एंड कंपनी 80 फीसदी नियंत्रण हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बयान में बताया कि प्यूजो मोटरसाइकिल्स (पीएमटीसी) में 50 फीसदी इक्विटी और 80 फीसदी नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करने के लिए म्यूटारीज ने एक अपरिवर्तनीय बाध्यकारी प्रस्ताव दिया है।

कंपनी ने बताया कि वह सह-शेयरधारक बनी रहेगी और नए उत्पाद लाने में समर्थन देगी। उसने आगामी वर्षों में मजबूत वृद्धि की उम्मीद भी जताई। बयान में कहा गया कि यह लेनदेन 2023 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक (वाहन एवं कृषि क्षेत्र) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि म्यूटारीज इस ब्रांड को मजबूत करने और वृद्धि देने के लिए एक आदर्श साझेदार है। वहीं म्यूटारीज के मुख्य सूचना अधिकारी जोहान्स लुमान ने कहा कि 2022 में यह कंपनी का 13वां अधिग्रहण होगा।

भाषा मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments