scorecardresearch
Wednesday, 9 October, 2024
होमदेशअर्थजगतहीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल और अधिकारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल और अधिकारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बारे में अभी तक हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Text Size:

नई दिल्ली: आयकर विभाग ने कर-वंचना के मामले में देश की अग्रणी दोपहिया विनिर्माता हीरो मोटोकॉर्प के कई परिसरों पर छापेमारी की है.

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि हीरो मोटोकॉर्प समूह के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल और अन्य प्रवर्तकों के कार्यालय एवं आवासीय परिसरों पर छापे मारे गए हैं. यह छापेमारी गुरुग्राम, दिल्ली और अन्य शहरों में स्थित कंपनी परिसरों पर की जा रही है.

आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम कंपनी और उसके प्रवर्तकों के वित्तीय दस्तावेजों एवं अन्य कारोबारी लेनदेन की पड़ताल कर रही है. यह कार्रवाई कर-वंचना को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में की गई है.

आयकर विभाग की इस कार्रवाई के बारे में अभी तक हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

वर्ष 2001 में दुनिया की अग्रणी दोपहिया वाहन विनिर्माता बन जाने वाली कंपनी लगातार 20 वर्षों से इस मुकाम पर बनी हुई है. अभी तक हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 10 करोड़ से अधिक वाहनों की बिक्री की है.

पवन मुंजाल की अगुआई वाली हीरो मोटोकॉर्प की एशिया, अफ्रीका, दक्षिण एवं मध्य अमेरिका के 40 देशों में मौजूदगी है.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़े: जहरीली टॉफी खाने से UP में 4 बच्चों की मौत, गांव वालों ने कहा- टॉफी पर बैठी मक्खियों की भी हो गई मौत


share & View comments