नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को कहा कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में उसके ऋण नौ प्रतिशत बढ़कर 27.9 लाख करोड़ रुपये हो गए।
देश के सबसे बड़े निजी बैंक की ऋण बही पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 25.6 लाख करोड़ रुपये थी।
एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि इस साल 30 सितंबर तक बैंक का प्रबंधनाधीन अग्रिम लगभग 28.6 लाख करोड़ रुपये था, जो 30 सितंबर, 2024 तक 26.3 लाख करोड़ रुपये से लगभग 8.9 प्रतिशत अधिक है।
बैंक ने कहा कि 30 सितंबर, 2025 तक उसकी कुल जमा राशि लगभग 27.1 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल सितंबर में दर्ज 23.5 लाख करोड़ रुपये से 15.1 प्रतिशत अधिक है।
एक अन्य निजी क्षेत्र के ऋणदाता कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा दिया गया ऋण वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 15.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4.62 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 3.99 लाख करोड़ रुपये था।
कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसने कुल जमा राशि में 14.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।
आईडीबीआई बैंक ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2.3 लाख करोड़ रुपये का ऋण दिया है।
आईडीबीआई बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि 30 सितंबर, 2024 के अंत तक शुद्ध अग्रिम दो लाख करोड़ रुपये थे।
बैंक ने बताया कि कुल जमा राशि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 2.77 लाख करोड़ रुपये की तुलना में नौ प्रतिशत बढ़कर 3.03 लाख करोड़ रुपये हो गई।
भाषा सं. पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.