scorecardresearch
Sunday, 31 August, 2025
होमदेशअर्थजगतगडकरी ने आंध्र प्रदेश में 3,000 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत की

गडकरी ने आंध्र प्रदेश में 3,000 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत की

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश में 3,000 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की शुरुआत की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

इन राजमार्ग परियोजनाओं के पूरा होने पर काकीनाडा एसईजेड, एसईजेड बंदरगाह, फिशिंग हॉर्बर और काकीनाडा एंकोरेज बंदरगाह को नई सड़क से जोड़ा जा सकेगा।

इससे काकीनाडा बंदरगाह के जरिये चावल, सी-फूड, लौह अयस्क, जैव-ईंधन और ग्रेनाइट के निर्यात में आसानी होगी।

इस मौके पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि परियोजनाओं में पांच फ्लाईओवर का निर्माण शामिल है।

अन्य परियोजनाओं में वकालापुडी-उप्पाडा-अन्नावरम और समरलाकोटा-अचमपेटा जंक्शन को चार लेन बनाना और रामपचोडावरम से कोय्युरु तक दो लेन मार्ग का निर्माण शामिल है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments