नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए मेथनॉल समेत कुछ रसायनों पर सीमा-शुल्क घटाने का मंगलवार को प्रस्ताव दिया।
उन्होंने तराशे गए और पॉलिश हीरों और रत्नों पर सीमा-शुल्क को घटाकर पांच प्रतिशत करने की भी घोषणा की।
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के जरिये सुधार लाएगी और पूंजीगत वस्तुओं पर रियायती दरें तथा परियोजनाओं संबंधी आयात चरणबद्ध तरीके से घटाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उच्च कीमतों के कारण कुछ इस्पात उत्पादों पर डंपिंग रोधी शुल्क और प्रतिपूर्ति शुल्क रद्द किए जा रहे हैं।
सीतारमण ने कहा, ‘‘पेट्रोल और डीजल में जैव ईंधन के सम्मिश्रण को बढ़ावा देने के लिए बिना मिश्रण वाले ईंधन पर एक अक्टूबर से दो रुपये प्रति लीटर का अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगेगा।’’
भाषा मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.