मुंबई, तीन नवंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय कंटेनर ट्रांसशिपमेंट टर्मिनल (आईसीटीटी) ने कोचीन बंदरगाह पर उन्नत माल ढुलाई सुविधाओं के विकास के लिए कोचीन बंदरगाह प्राधिकरण के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर करने की सोमवार को जानकारी दी।
आईसीटीटी का संचालनक डीपी वर्ल्ड द्वारा किया जाता है।
डीपी वर्ल्ड ने कहा कि पिछले शुक्रवार को यहां संपन्न हुए अंतरराष्ट्रीय समुद्री सप्ताह के दौरान समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते में केंद्र सरकार के सहयोग से कोचीन में डीपी वर्ल्ड के टर्मिनल पर भविष्य की पोत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समुद्री बुनियादी ढांचे को बढ़ाना शामिल है।
कंपनी ने कहा कि बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय समर्थित रणनीतिक सहयोग केरल की समुद्री एवं रसद क्षमताओं को बदलने की दिशा में एक और कदम है।
डीपी वर्ल्ड में पश्चिम एशिया, उत्तरी अफ्रीका एवं भारतीय उपमहाद्वीप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक रिजवान सूमर ने कहा, ‘‘ केरल के समुद्री बुनियादी ढांचे को मजबूत करने से वैश्विक व्यापार में भारत के नेतृत्व के दृष्टिकोण को बल मिलेगा। हम कोचीन बंदरगाह प्राधिकरण को भारत के व्यापार एवं आपूर्ति श्रृंखला एकीकरण के एक महत्वपूर्ण प्रवर्तक के रूप में देखते हैं और यह समझौता ज्ञापन (एमओयू) उस दृष्टिकोण की और पुष्टि करता है।’’
कोचीन पोर्ट अथॉरिटी के चेयरपर्सन बी. काशी विश्वनाथन ने कहा कि डीपी वर्ल्ड के साथ साझेदारी कोचीन बंदरगाह के आधुनिकीकरण और समुद्री क्षमताओं में एक नया अध्याय है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
