scorecardresearch
Sunday, 18 January, 2026
होमदेशअर्थजगतनिदेशक की गिरफ्तारी का कंपनी के परिचालन से कोई संबंध नहीं: अरविंदो फार्मा

निदेशक की गिरफ्तारी का कंपनी के परिचालन से कोई संबंध नहीं: अरविंदो फार्मा

Text Size:

हैदराबाद, 10 नवंबर (भाषा) अरविंदो फार्मा के निदेशक की गिरफ्तारी का कंपनी या उसकी अनुषंगी कंपनियों के परिचालन से कोई संबंध नहीं है। हैदराबाद स्थित दवा कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

अरविंदो फार्मा के सरथ रेड्डी और शराब कंपनी पर्नॉड रिकार्ड के बेनॉय बाबू को प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार देर रात गिरफ्तार किया था। दोनों को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ’’कंपनी को पता चला है कि उसके पूर्णकालिक निदेशक / समूह कंपनी के प्रवर्तक पी सरथ चंद्र रेड्डी की गिरफ्तारी किसी भी तरह से अरविंदो फार्मा लिमिटेड या उसकी अनुषंगी कंपनियों के परिचालन से संबंधित नहीं है।’’

रेड्डी की गिरफ्तारी के बाद अरविंदो के शेयर आज 11.69 प्रतिशत टूटकर 478.10 रुपये पर बंद हुए।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments