नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने राज्यों को केंद्रीय करों में उनकी हिस्सेदारी के रूप में 1.16 लाख करोड़ रुपये की दो किस्तें जारी की हैं। इससे राज्यों को अपने पूंजीगत व्यय को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को केंद्रीय करों में उनके हिस्से के रूप में 1,16,665 करोड़ रुपये की दो किस्तें जारी की हैं। वैसे राज्यों को सामान्य रूप से 58,333 करोड़ रुपये की मासिक किस्त जारी की जाती है।’’
बयान में कहा गया है कि इससे राज्यों को अपने पूंजीगत और विकास कार्यों पर व्यय में मदद मिलेगी।
अभी एक वित्त वर्ष में केंद्र द्वारा जुटाए गए कर का 41 प्रतिशत 14 किस्तों में राज्यों को दिया जाता है।
भाषा अजय अजय पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.