नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) लुब्रिकेंट बनाने वाली कैस्ट्रॉल इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसके प्रबंध निदेशक केदार लेले ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।
मुंबई स्थित कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि लेले 31 दिसंबर, 2025 को कारोबारी घंटों की समाप्ति से कंपनी के प्रबंध निदेशक नहीं रहेंगे। उन्होंने अन्य अवसरों की तलाश में इस्तीफा दे दिया है।
उपरोक्त स्थिति के मद्देनजर, कंपनी के बोर्ड ने सौगत बासुरे को एक जनवरी, 2026 से नए प्रबंध निदेशक (एमडी) की नियुक्ति होने तक अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है।
कंपनी ने कहा कि सौगत पूर्णकालिक निदेशक और प्रमुख बी2सी (कंपनी से ग्राहक) बिक्री की अपनी वर्तमान भूमिका के अलावा अंतरिम सीईओ की भूमिका भी संभालेंगे।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.