नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) प्रमुख इस्पात कंपनी आर्सेलर मित्तल की सितंबर तिमाही में शुद्ध आय 78 फीसदी घटकर 99.3 करोड़ डॉलर रह गई।
आर्सेलर मित्तल ने बताया कि मांग में कमी और ऊर्जा लागत बढ़ने के कारण उसकी आय घटी। कंपनी जनवरी-दिसंबर वित्त वर्ष का अनुसरण करती है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया, ”आर्सेलर मित्तल ने 2022 की तीसरी तिमाही में 99.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर की शुद्ध आय दर्ज की, जबकि 2022 की दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 392.3 करोड़ डॉलर था। वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय 462.1 करोड़ डॉलर थी।”
कंपनी ने बताया कि जुलाई-सितंबर 2022 में उसकी बिक्री भी छह प्रतिशत घटकर 19 अरब डॉलर रही, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 20.2 अरब डॉलर थी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.